कभी हॉन्‍ग कॉन्‍ग टीम के थे कप्तान, अब भारत से खेलेंगे अंशुमान रथ

जल्द ही ओडिशा से रणजी क्रिकेट में डेब्यू करेंगे अंशुमान रथ।

Advertisement

Anshuman Rath of Hong Kong. (Photo by Nigel Roddis – IDI/IDI via Getty Images)

इन दिनों भारतीय खिलाड़ी अपना देश छोड़कर विदेश खेलने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच अंशुमान रथ नाम का ये खिलाड़ी विदेशी टीम छोड़कर अपने देश के लिए खेलने आ गया है। जी हां, आपने एकदम सही सुना है। हॉन्‍ग कॉन्‍ग क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अंशुमान रथ अब भारत से रणजी क्रिकेट खेलेंगे। लंबे समय से रथ भारत से घरेलू क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

कौन सी टीम से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे अंशुमान रथ?

क्रिकेट पर भी कोरोना का असर देखने को मिला है, जहां पिछले साल घरेलू क्रिकेट सही से नहीं खेली गई थी। लेकिन अब कड़े नियमों का पालन करते हुए चीजों को पटरी पर लाया जा रहा है। इसी कड़ी में सभी टीमों ने रणजी ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, अंशुमान रथ भी सही मौके की तलाश में थे, जो उन्हें अब आखिरकार मिल ही चुका है। अब देखना होगा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन भारत में कैसा रहता है।

*जल्द ही ओडिशा से रणजी क्रिकेट में डेब्यू करेंगे अंशुमान रथ।
*अंशुमान के माता-पिता ओडिशा से ही हैं, इसलिए नहीं आएगी डेब्यू में कोई दिक्कत।
*मुझे अब चुनौतीपूर्ण वातावरण में क्रिकेट का खेल खेलना है- रथ।
*ओडिशा बोर्ड और साथी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं- अंशुमान रथ।

भारत के खिलाफ खेल चुके हैं अंशुमान

अंशुमान रथ का अब भारत में घरेलू क्रिकेट खेलने पर पूरा ध्यान केन्द्रित है। साथ इस खिलाड़ी ने एक साल के कूलिंग ऑफ पीरियड को पूरा कर लिया है। रथ ने हॉन्‍ग कॉन्‍ग टीम के लिए 18 वनडे और 20 टी-20 मैच खेले हैं। इसके साथ ही ये खिलाड़ी 2018 में वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का भी हिस्सा रह चुका है।

*एशिया कप 2018 में भारत के खिलाफ हॉन्‍ग कॉन्‍ग की टीम से खेल चुके हैं रथ।
*उस मैच में हॉन्‍ग कॉन्‍ग की टीम ने किया था शानदार प्रदर्शन, लेकिन मिली थी हार।
*रथ ने इस मैच में की थी शानदार बल्लेबाजी और बनाए थे 73 रन।

Advertisement