सुरेश रैना को CSK की टीम में शामिल ना करने की वजह का खुलासा अब फ्रेंचाइजी के CEO ने अपने बयान में किया

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना अन्सोल्ड रहे हैं।

Advertisement

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना अनसोल्ड रहे हैं। रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। रैना के अनसोल्ड होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ ने कहा रैना को बाहर करना हमारे लिए काफी मुश्किल था। मिस्टर आईपीएल ने अपने आईपीएल करियर का अधिकांश भाग चेन्नई के लिए खेला है। 2015 के बाद दो सीजन तक बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना गुजरात लायंस टीम का हिस्सा थे।

Advertisement
Advertisement

सुरेश रैना ने 2008 में आईपीएल में अपना पदार्पण किया। मिस्टर आईपीएल चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना का नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में चौथे स्थान पर आता है। मैन इन येलो ने अपने आईपीएल करियर में कुल 5528 रनों के साथ 25 विकेट भी चटकाए हैं। इस खिलाड़ी ने 2020 सीजन में कोविड के कारण अपना नाम वापस ले लिया था।

पिछले साल विजेता रही चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने पिछले सीजन में 12 मैचों में केवल एक अर्धशतक के साथ मात्र 160 रन बनाये। जिसके बाद उन्हें यलो ब्रिगेड ने रिलीज कर दिया। चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा रैना पिछले 12 वर्षों में टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं।

‘टीम को खलेगी फाफ डु प्लेसिस की कमी’- विश्वनाथ

सीईओ ने अपने बयान में कहा, “रैना पिछले 12 वर्षों से सीएसके के लिए सबसे लगातार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का ना होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी, यही कारण है वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते हैं।”

सीईओ ने कहा है कि टीम को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कमी खलेगी। प्लेसिस 2011 से टीम के लिए खेल रहे हैं और पिछले साल उनके खिताब जीतने के अभियान का हिस्सा थे। इस साल, उन्होंने डु प्लेसिस को वापस पाने की कोशिश की लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सात करोड़ में बोली जीतकर अपने खेमें में शामिल कर लिया।

Advertisement