फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर हुआ रिलीज, मिताली राज के लुक में तापसी पन्नू का दिखा दमदार अंदाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर हुआ रिलीज, मिताली राज के लुक में तापसी पन्नू का दिखा दमदार अंदाज

फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।

Taapsee Pannu as Mithali Raj (Photo Source: Twitter)
Taapsee Pannu as Mithali Raj (Photo Source: Twitter)

भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने 23 साल के शानदार करियर में कई क्रिकेट उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने महिला क्रिकेट को विश्व क्रिकेट मेंआगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और साथ ही साथ 2005 और 2017 के संस्करणों में क्रमश: दो विश्व कप फाइनल में भारतीय महिला टीम का नेतृत्व किया है।

मिताली राज वर्तमान में न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारत का नेतृत्व कर रही हैं, जहां भारतीय महिलाएं सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इस बीच, उनके नाम पर बनी एक बायोपिक जिसका शीर्षक ‘शाबाश मिट्ठू’ है, इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, उसका टीजर हाल ही रिलीज किया गया है।

तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टीजर को शेयर किया है, इसके साथ ही अभिनेत्री ने दमदार कैप्शन भी लिखा है। इस टीजर के साथ तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा, ‘जेंटलमैन के इस खेल में, उसने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई…. इसके बजाय उसने अपनी स्टोरी बनाई।’

यहां देखिए फिल्म शाबाश मिट्ठू का वो ट्रेलर

आगामी जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन प्रसिद्ध बंगाली निर्देशक और लेखक श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। अभी तक, फिल्म को आधिकारिक रिलीज की तारीख नहीं मिली है। महिला विश्व कप की बात करें तो, मिताली राज छह विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं।

उसने 2019 में अपने ODI करियर को आगे बढ़ाने के लिए T20I से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वो इस बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती थी। महिला वर्ल्ड कप मिताली राज के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है और 39 वर्षीय खिलाड़ी 3 अप्रैल को प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाकर अपने शानदार करियर को अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी।

close whatsapp