पाकिस्तान के लोगों की हिम्मत देखिए, पूरी दुनिया के सामने बीसीसीआई को कह रहे हैं 'डरपोक' - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के लोगों की हिम्मत देखिए, पूरी दुनिया के सामने बीसीसीआई को कह रहे हैं ‘डरपोक’

हाल ही में जय शाह ने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी जिसको लेकर पाकिस्तान के तमाम तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

Jay Shah
Jay Shah. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में BCCI की 91वीं वार्षिक आम बैठक हुई जिसमें सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी को BCCI अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में जय शाह ने BCCI सचिव की उपाधि एक बार फिर से अपने नाम की। BCCI सचिव बनने के बाद जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी जिसको लेकर पाकिस्तान के तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

पाकिस्तान के कई लोगों को BCCI सचिव की ये बात अच्छी नहीं लगी। जहां एक तरफ पड़ोसी देश के कई विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों ने इस फैसले के लिए भारतीय बोर्ड की आलोचना की, वहीं पाकिस्तानी मीडिया भी इस मामले पर अपना बयान देने से पीछे नहीं हटी। बता दें, एक पाकिस्तानी पत्रकार सैयद सैमर अब्बास ने BCCI को सोशल मीडिया पर काफी ट्वीट किए जिनमें से एक ट्वीट को BCCI ने भी लाइक किया।

BCCI TWITTER HANDLE
BCCI TWITTER HANDLE

पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्विटर पर BCCI को जमकर लताड़ा

हुआ यूं कि पाकिस्तानी पत्रकार ने इससे पहले अपने देश से एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार को छीनने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने लिखा था कि ‘कायर कभी भागते नहीं है। खेलों को राजनीति से दूर रखें।’

जैसे ही यह विवादित ट्वीट BCCI ने देखा उन्होंने इसे लाइक किया लेकिन इसपर अपना पक्ष रखना जरूरी नहीं समझा। BCCI की तरफ से यह संकेत हो सकता है कि उनको बाहरी शोर की परवाह नहीं है और जो फैसले उन्होंने लिए हैं वो उन्हीं पर कायम रहेंगे। अब्बास लगातार BCCI की आलोचना कर रहे हैं लेकिन भारतीय बोर्ड को उनके ट्वीट से कोई मतलब नहीं रह गया है।

बता दें, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर, शाहिद अफरीदी, सलमान बट और महान जावेद मियांदाद ने जय शाह के बयान पर BCCI की आलोचना की है। इन सबके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चेतावनी दी है कि अगर वे एशिया कप 2023 को न्यूट्रल वेन्यू में ले जाते हैं तो भारतीय बोर्ड को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। PCB ने कथित तौर पर अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी भी दी है।

close whatsapp