भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान इंग्लैंड टीम को लगा एक और बड़ा झटका - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान इंग्लैंड टीम को लगा एक और बड़ा झटका

ओली पोप का फॉर्म इस समय काफी शानदार चल रहा था और यह इंग्लैंड टीम के बड़ा झटका है।

Ollie Pope (Photo Source: Twitter)
Ollie Pope (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के शुरू होने से 24 घंटे पहले एक और बड़ा झटका लगा है। मध्यक्रम में खेलने वाले बल्लेबाज ओली पोप चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में टीम की अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। पोप को नंबर 6 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती थी लेकिन अब वह इस टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।

ओली पोप की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है और उन्हें अंतिम एकादश में मध्यक्रम में खेलने का मौका दिया जा सकता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से जॉनी बेयरस्टो का टेस्ट मैच में फॉर्म उतना शानदार नहीं रहा है और वह संघर्ष करते हुए दिखाई हैं। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के पहले ही बाहर हो जाने के बाद ओली पोप का झटका अब इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा माना जा रहा है।

काउंटी सर्किट में ओली पोप का फॉर्म काफी शानदार चल रहा था और वह स्पिन के भी शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं, जिससे टीम को रवि अश्विन जैसे गेंदबाज के लिए एक बेहतर खिलाड़ी का विकल्प भी था। द टेलीग्राफ में छपी एक खबर के अनुसार, पोप मैच से पहले हुए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके जिसके कारण बेयरस्टो को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

वहीं, बेयरस्टो को भी टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए देखा गया है, जिसमें पिछली 4 पारियों में से 3 में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाजों के लिए बेयरस्टो सबसे आसान शिकार बन सकते हैं।

जो रूट को भरोसा वह हासिल करेंगे जीत

इसी बीच, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनके कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बाहर हो जाने के बावजूद यह भरोसा जताया है कि टीम इस टेस्ट सीरीज को आसानी से अपने नाम करने में कामयाब होगी। रूट ने अपने बयान में कहा कि, बेन स्टोक्स की तुलना आप किसी दूसरे खिलाड़ी से नहीं कर सकते। वह टीम की एक धड़कन की तरह हैं लेकिन इस समय दूसरे खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है कि वह आगे आकर जीत दिला सकें।

भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में सैम करन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकते हैं।

close whatsapp