एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को मिली मानसिक बढ़त, काउंटी क्रिकेट में पहली ही गेंद पर ओली रॉबिन्सन ने लाबुशेन को किया LBW 

16 जून से शुरू हो रही है एशेज सीरीज 2023

Advertisement

(Image Credit- Twitter)

एशेज सीरीज 2023 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया पर एक मानसिक बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज 16 जून से शुरू हो रही है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले काउंटी क्रिकेट में ससेक्स बनाम ग्लेमाॅर्गन मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया है। तो वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जिसमें से एक है इंग्लैंड द्वारा ऑस्ट्रेलिया पर मानसिक बढ़त बनाना।

देंखे मार्नस लाबुशेन के आउट होने की वीडियो

साथ ही आपको बता दें कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए लाबुशेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी काउंटी क्रिकेट मे ससेक्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

खैर, देखने लायक बात होगी कि आगामी एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन किस प्रकार का प्रदर्शन करने वाले हैं। साथ ही बता दें कि इस बार बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना भी आसान नहीं होने वाला है।

Advertisement