ओली रॉबिन्सन के अलावा ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह: इयान बेल

इयान बेल का मानना है कि इंग्लैंड की टीम के पास ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं, जो ब्रॉड की जगह ले सकते हैं।

Advertisement

Ian Bell And Ollie Robinson (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद से इस टीम की सबसे बड़ी चिंता यह बनी हुई है कि स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह कौन सा खिलाड़ी लेगा। इसको लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है।

Advertisement
Advertisement

इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह तीन खिलाड़ियों का नाम सुझाया है, जो इंग्लैंड टीम के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। उनका मानना है कि, इंग्लैंड की टीम के पास ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं, जो इस तेज गेंदबाज की जगह ले सकते हैं।

मुझे लगता है कि जहां तक ब्रॉड की जगह लेने की बात है तो इंग्लैंड के पास विकल्प हैं- इयान बेल

बता दें कि इयान बेल ने ओली रॉबिंसन, जोश टंग और सैम कुक का नाम सुझाया है। एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान इयान बेल ने कहा कि, स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास लेने का मतलब यह है कि इंग्लैंड की टीम को एक रिप्लेसमेंट खोजने की जरूरत है। मुझे लगता है कि जहां तक ब्रॉड की जगह लेने की बात है तो इंग्लैंड के पास विकल्प हैं और वे कुछ अच्छे खिलाड़ी ढूंढने की राह पर हैं। बेशक, ओली रॉबिन्सन टीम में वापस आ गए हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, जोश टंग ने इस समर में डेब्यू किया है और मुझे ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी सीरीज के दबाव को संभाल सकते हैं। एसेक्स के सैम कुक यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं। दरअसल, मैं श्रीलंका में लायंस के साथ उनके साथ था।

इयान बेल ने कहा कि, उनके पास बहुत बढ़िया स्किल है, लगातार निरंतरता के साथ गेंदबाजी करते हैं और लाइन, लेंथ पर नियंत्रण शानदार है। मुख्य बात यह पहचानना है कि टंग या कुक जैसे खिलाड़ी को आराम करने के लिए समय चाहिए। आप उनमें से किसी से भी तुरंत स्टुअर्ट जितना अच्छा होने की उम्मीद नहीं कर सकते।

यहां पढ़ें: अब GYM में भी कैमरामैन साथ लेकर घूमते हैं शमी, वर्कआउट का करते हैं पूरा दिखावा

Advertisement