5 विकेट लेने वाले ओली रॉबिन्सन ने बताया वो क्यों डर रहे थे?

ओली रॉबिन्सन ने पहले टेस्ट में अब तक 5 विकेट लिए हैं।

Advertisement

(Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट जारी है, जहां इस टेस्ट में मेजबान गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया। अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत ओली रॉबिन्सन ने टीम को वापसी कराई और साथ ही अपने आप को भी साबित कर के दिखा दिया। वहीं अब रॉबिन्सन ने अपने खराब दौर को लेकर खुलकर चर्चा की है।

Advertisement
Advertisement

किस चीज को लेकर डर गए थे ओली रॉबिन्सन?

ओली रॉबिन्सन की वापसी किसी अच्छे सपने जैसी है, बैन लगने के बाद ओली अपना पहला मैच खेल रहे हैं और इसी मैच में इस गेंदबाज ने अपने नाम 5 विकेट कर लिए हैं। वहीं अब ओली रॉबिन्सन ने बैन के बाद उनके दिमाग में आए ख्यालों का खुलासा किया है।

*मुझे डर था कि मैं इंग्लैंड के लिए कभी नहीं खेल पाऊंगा- ओली रॉबिन्सन।
*बैन से निकलने के लिए ओली लगातार कर रहे थे अपने वकीलों से बात।
*मैं सोच रहा था की अब कितने और सालों के लिए बैन हो जाऊंगा?

क्यों लगा था ओली रॉबिन्सन पर बैन?

इंग्लैंड इस शानदार गेंदबाज ने इसी साल डेब्यू किया था और ये डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। लेकिन पहले मैच के दौरान ही ओली रॉबिन्सन के कुछ ट्वीट वायरल, जिसके बाद तुरंत इस खिलाड़ी को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बैन कर दिया।

*ओली रॉबिन्सन के नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट आए थे सामने।
*रॉबिन्सन ने 10 साल पहले किए थे ये सभी ट्वीट्स।
*जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लगा दिया था ओली पर बैन।
*बाद में ओली ने गलती मानते हुए मांगी थी माफी।

रॉबिन्सन ने की शानदार वापसी

इंग्लैंड टीम के लिए ओली का ये दूसरा ही टेस्ट मैच है और इसी टेस्च मैच में इस गेंदबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही ये प्रदर्शन ओली के लिए खास भी रहेगा और वो सभी पुरानी बातें पीछे छोड़ कर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement