टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने पर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट करते हुए कुछ इस तरह दी प्रतिक्रिया

रविचंद्रन अश्विन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच साल 2017 में खेला था।

Advertisement

Ravi Ashwin. (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)

यूएई और ओमान में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए काफी बेसब्री से सभी को भारतीय टीम की घोषणा का इंतजार था। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने 8 सितंबर की रात 9 बजे 15 सदस्यी टीम का ऐलान आखिरकार कर दिया। इस टीम में जहां पहले से कुछ नाम तय थे, तो वहीं एक खिलाड़ी का चयन जिसने सभी को चौकाया वह टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं।

Advertisement
Advertisement

साल 2017 में अपना आखिरी टी-20 मैच खेलने वाले अश्विन पिछले कुछ सालों से लगातार टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते उनके चयन को लेकर किसी ने अधिक अंदेशा नहीं जताया था। हालांकि अश्विन इस दौरान लगातार इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते रहे और लिमिटेड ओवर्स टीम में अपनी वापसी का दावा भी पेश किया।

हालांकि इन सबके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनको लेकर किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। अब अचानक सीधे टी-20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी वापसी से सभी को हैरान हुई है, जिसके पीछे चयनकर्ताओं ने तर्क दिया है कि वह टीम के एक प्रमुख गेंदबाज हैं और यूएई जैसे हालात में काफी उपयोगी साबित होंगे। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अश्विन के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 46 मैचों में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

अश्विन ने ट्वीट कर दी यह प्रतिक्रिया

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद जहां सोशल मीडिया पर काफी तेजी से अश्विन ट्रेंड करने लगे तो वहीं उन्होंने भी अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैने इस उद्धरण को अपनी डायरी में कई बार लिखा और अपने जीवन में भी इसे उतारा है।

अश्विन ने जिस फोटो को ट्वीट किया है, उसमें लिखा है, प्रत्येक टनल के आखिर में रोशनी जरूर होती है लेकिन इसे सिर्फ वही लोग देख पाते हैं, जिन्हें खुद पर विश्वास होता है।

यहां पर देखिए अश्विन के उस ट्वीट को:

Advertisement