कैटरिंग से लेकर क्रिकेट तक, जीवन के पिच पर मोहम्मद सिराज ने संघर्ष का खूब खेल खेला है

स्पेशल वीडियो के जरिए सिराज ने अपने जीवन का सफर बताया जन्मदिन पर।

Advertisement

Siraj (Image Credit- Instagram)

एक समय था जब खराब प्रदर्शन के कारण मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन फिर सिराज के जीवन ने ऐसी पलटी मारी की सब कुछ बदल गया। वहीं आज सिराज का जन्मदिन है, इस खास मौके पर टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गेंदबाज से जुड़ा खास वीडियो पोस्ट किया गया है और इस वीडियो के जरिए सिराज ने खुद अपना सफर करोड़ों फैन्स के साथ में शेयर किया है।

Advertisement
Advertisement

अब कब मैदान पर नजर आएंंगे मोहम्मद सिराज?

मोहम्मद सिराज लगातार टीम इंडिया से मुकाबले खेल रहे थे, एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप और फिर इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज मे इस खिलाड़ी की रफ्तार का जादू देखने को मिला है। वहीं अब इस खिलाड़ी को कुछ दिनों का ब्रेक मिला है, जिसके बाद सिराज सीधे अपनी IPL टीम यानी की RCB के साथ जुड़ जाएंगे। वैसे कप्तान फाफ, दिनेश कार्तिक सहित कई अहम खिलाड़ी RCB के जुड़ गए हैं, लेकिन अभी सभी को इंतजार विराट कोहली का है।

मोहम्मद सिराज के जीवन की कहानी को सुन रोना आ जाएगा आपको

*स्पेशल वीडियो के जरिए सिराज ने अपने जीवन का सफर बताया जन्मदिन पर।
*मोहम्मद सिराज पैसों के लिए करते थे कैटरिंग का काम, लेकिन घर वाले पढ़ने के लिए बोलते थे।
*सिराज ने कहा की पूरी दुनिया में मुझे सिर्फ और सिर्फ हैदराबाद में सूकुन मिलता है।
*साल 2019 में मैंने क्रिकेट छोड़ने का सोचा था, खुद को आखिरी मौका दिया था- सिराज।

इस वीडियो के जरिए मोहम्मद सिराज ने अपना सफर बताया है

इंस्टाग्राम पर सिराज रहते है सबसे ज्यादा ही एक्टिव

एशिया कप फाइनल में छा गए थे सिराज

जी हां, अपने जीवन में सिराज एशिया कप 2023 का फाइनल कभी नहीं भूलेंगे, ये फाइनल मैच लंका टीम के खिलाफ हुआ था। जहां इस मैच में सिराज ने लंका के खिलाफ अपना डंका बजा दिया था और इस तेज गेंदबाज के बदौलत टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। सिराज ने उस फाइनल में 7 ओवर डाले थे और 21 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया था, जिसके बाद लंका टीम 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

Advertisement