OTD in 2007: आज के ही दिन भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फेमस 'बॉल-आउट' जीत हासिल की थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

OTD in 2007: आज के ही दिन भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फेमस ‘बॉल-आउट’ जीत हासिल की थी

भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर पहली बार खिताब को अपने नाम किया था। 

India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में आज के ही दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक ‘बाॅल-आउट’ जीत हासिल की थी। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन का ग्रुप स्टेज मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में राॅबिन उथप्पा के 50 रनों के दम पर 141/9 रन बनाए थे। साथ ही भारत की ओर से धोनी और इरफान ने भी अहम योगदान दिया, जिसकी वजह से भारत इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही। वहीं पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद आसिफ ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके थे।

इसके बाद भारत से मिले 142 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान भी 20 ओवर में सिर्फ 141 रन ही बना पाई और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। पाक टीम के लिए मिस्बाह उल हक ने 53 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन श्रीसंत ने मिस्बाह को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया था, जिससे मैच बराबरी पर खत्म हुआ। वहीं इसके बाद मैच का फैसला करने के लिए ‘बाॅल-आउट’ का फैसला किया, जिसमें भारत ने बाजी मारी।

भारत ने जीता ऐतिहासिक बाॅल-आउट

गौरतलब है कि उस समय टी20 मैच टाई होने पर बॉल-आउट उस समय इस्तेमाल की जाने वाली एक टाई-ब्रेकिंग नियम था, जो फिलहाल चलन में नहीं है। इसकी जगह सुपर ओवर ने ले ली है। बाॅल आउट के बारे में आपको बताएं, तो बिना किसी बल्लेबाज के खाली विकेट पर, जो टीम स्टंप पर सबसे अधिक हिट करती थी वह जीत जाती थी।

वहीं धोनी ने अपने चतुर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए बाॅल आउट में स्पिन गेंदबाजों को चुना। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और राॅबिन उथप्पा ने गेंद को सीधे स्टंप किया। वहीं पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफत, शाहिद अफरीदी और उमर गुल गेंद स्टंप को हिट करने में असफल साबित हुए, जिससे भारत ने मैच को बाॅल आउट में 3-0 से जीत लिया था। मैच के बाद धोनी के इस फैसले की काफी जमकर सराहना हुई थी।

close whatsapp