वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
आज के ही दिन MS Dhoni की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर भारत ने दर्ज की थी T-20 World Cup 2007 में पहली जीत
भारत ने इस मैच को बाॅल-आउट के जरिए जीता था।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2023 6:23 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। साथ ही धोनी भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। 42 साल के धोनी अपने क्रिकेट करियर के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी, शानदार विकेटकीपिंग और मैदानी फैसलों के लिए जाने जाते थे।
गौरतलब है कि धोनी की ही कप्तानी ने भारत ने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट्स को अपने नाम किया था, जिसमें साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्राॅफी 2013 शामिल हैं। साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर डेब्यू करने वाले धोनी 2007 में टीम इंडिया के कप्तान बन गए थे।
आज के दिन धोनी को मिली थी अपनी कप्तानी की पहली जीत
दूसरी ओर आपको बता दें कि जब धोनी को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, तो आज 14 सितंबर 2007 को उन्हें अपनी कप्तानी की पहली जीत टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।
इस वर्ल्ड कप के दौरान स्काॅटलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला रद्द होने के बाद भारत का सामना पाकिस्तान से डरबन के किंग्समीड मैदान पर हुआ था। गौरतलब है कि यह मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ था और भारत ने बाॅलआउट के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस बाॅलआउट के दौरान धोनी के विकेट के पीछे घुटने के बल बैठना और ओवर की सभी गेंदें स्पिन गेंदबाजों से करवाना, धोनी के कुछ ऐसे फैसले थे, जिसकी तारीफ क्रिकेट जगत में आज भी की जाती है।
तो वहीं आपको इस मैच का लेखा-जोखा बताएं तो ग्रुप डी के इस दसवें मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राॅबिन उथप्पा के 50 रनों के मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। इसके बाद जब पाकिस्तान इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने मिस्बाह उल हक के 53 रनों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे और मैच बराबरी पर खत्म हुआ था।
ये भी पढ़ें- सितंबर 14- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
cricket news in hindiTeam Indiaएमएस धोनीटी-20 वर्ल्डकपताजा क्रिकेट खबरभारतीय क्रिकेट टीममहेंद्र सिंह धोनी
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो