On this Day in 2014: आज के ही दिन श्रीलंका ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था

1996 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका ने साल 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को भी अपने नाम किया था। 

Advertisement

Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आज 6 अप्रैल के दिन ही टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारतीय टीम को, ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में हराया था। गौरतलब है कि साल 2007 से लेकर 2012 तक के बीच श्रीलंका वर्ल्ड कप के साथ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था। लेकिन किसी भी मौके पर नहीं जीत पाया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारत को एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से हराकर, वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में मिला हार का हिसाब-किताब में चुकता किया। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप को लासिथ मलिंगा की कप्तानी में जीता था।

भारत बनाम श्रीलंका, टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल मैच का हाल

मैच के बारे में आपको बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दूसरे ही ओवर में ओपनर अंजिक्य रहाणे (3) का विकेट गंवा दिया। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की। रोहित के 26 गेंद में 29 रन बनाकर आउट होने के बाद, युवराज सिंह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए। युवराज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए, और वे 21 गेंदों में मात्र 11 रन बनाकर नुवान कुलासेकरा की गेंद पर तिसारा परेरा के हाथों कैच आउट हो गए।

तो वहीं युवराज के 19वें ओवर में आउट होने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए और वे भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। धोनी 7 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन विराट कोहली ने 58 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना पाई। कोहली पारी की आखिरी गेंद पर रनआउट हो गए थे।

इसके बाद जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो भारत ने पावरप्ले में कुसल परेरा (5) और टी दिलशान (18) का विकेट निकाल लिया था। तो वहीं महेला जयवर्धने (24) और लाहिरु थिरिमाने (7) अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद आउट हो गए। लेकिन कुमार संगाकारा ने 35 गेंदों में 52* रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे। इसके अलावा तिसारा परेरा भी 23* रन बनाकर नाबाद रहे थे।

इस जीत के बाद श्रीलंका ने भारत से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया। तो वहीं फाइनल जीतने के बाद श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने टी20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया था।

Advertisement