आज ही के दिन टीम इंडिया ने तोड़ा था गाबा का घमंड, पुराने वीडियो में भावुक दिखे ऋषभ पंत

भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

19 जनवरी की तारीख भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। बता दें कि आज के दिन ही दो साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के गाबा में हुए आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रचा था। गौरतलब है कि उस दौरान एक युवा भारतीय टीम ने बिना कोहली, रोहित और जसप्रीत बुमराह के ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं उसी जीत को याद करते हुए अब इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। बता दें कि इस वीडियो में उस समय टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री गाबा टेस्ट मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आते हैं।

वीडियों में वह जीत का क्रेडिट सभी खिलाड़ियों को देते हैं। अपलोड किए गए वीडियो में शास्त्री ने कहा कि शुभमन तुमने शानदार काम किया। इसके बाद शास्त्री ने चेतेश्वर पुजारा को अल्टीमेट वाॅरियर कहा और अंत में जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत के लिए कहा तुम कमाल थे।

देंखे वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट मैच का हाल

बता दें कि गाबा टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली को पारिवारिक कारणों की वजह से स्वदेश लौटना पड़ा था और उस दौरान स्टैंड इन कप्तान अजिंक्य रहाणे टाॅस हार गए थे और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए। तो वहीं इसके जबाव में भारत पहली पारी में सिर्फ 336 रन ही बना पाई और 33 रनों से पिछड़ गई।

तो वहीं इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 294 रन ही बना पाई और भारत के सामने जीतने के लिए 328 रनों का टारगेट रखा। हालांकि जब टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा के 7 रन पर आउट होने के बाद टीम डगमगा गई।

लेकिन शुभमन गिल के 91 और अंत में विकेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाबाद 89* रनों की पारी के दम पर भारत ने इस मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। बता दें कि भारत की जीत पर उस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को आनंद मंहिद्रा ने नई थार गिफ्ट के तौर पर दी थी।

Advertisement