हार्दिक पांड्या के फॉर्म को लेकर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कही यह बात

रवि शास्त्री ने मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबले को लेकर भी अपनी राय रखी है।

Advertisement

Ravi Shastri and Hardik Pandya. (Photo Source: Getty Images and IPL/BCCI)

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मुंबई इंडियंस की टीम में फिर खेलना आत्मविश्वास को काफी बढ़ाने वाला है। हार्दिक की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके बाद इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपने रनों के सूखे को खत्म करते हुए ना सिर्फ 30 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली बल्कि टीम को जीत दिलाकर भी वापस आए।

Advertisement
Advertisement

इसी पर मौजूदा भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि हार्दिक को खुद पर काफी विश्वास है और वह इन पारियों के जरिए अपने आत्मविश्वास को लगातार बढ़ाने का काम कर रहे हैं। शास्त्री के अनुसार यदि हार्दिक इसी तरह से खेलना जारी रखते हैं, तो वह टीम को अपने दम पर ही मैच में जीत दिला देंगे।

रवि शास्त्री ने फैनकोड को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, हार्दिक का आत्मविश्वास काफी शानदार देखने को मिलता है क्योंकि जब आप पूरी तरह से खुद पर विश्वास नहीं रखते तो यह काफी हानिकारक होता है। मैं हार्दिक को काफी समय से जानता हूं और यह कह सकता हूं कि जब वह पूरी तरह से आत्मविश्वास में होते हैं, तो अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप हो सकती है आखिरी जिम्मेदारी

मौजूदा भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद को छोड़ सकते हैं। वहीं इस मेगा इवेंट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं टीम के कुछ खिलाड़ियों का IPL में फॉर्म देखने के बाद जरूर सभी की चिंता बढ़ गई है, जिसमें हार्दिक का नाम भी शामिल है, जो अभी तक गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखे हैं।

Advertisement