मारिजाने कैप ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड-तोड़ पारी खेल ट्विटर पर लूटी वाहवाही

इस खबर में पढ़िए मारिजाने कैप द्वारा बनाए और तोड़े गए रिकॉर्ड की जानकारी।

Advertisement

Marizanne Kapp (Photo Source: Ryan Hiscott/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। छटे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मारिजाने कैप ने 26 चौकों की मदद से 213 गेंदों में 150 रन बनाए, और अपनी इस रिकॉर्ड-तोड़ पारी के दौरान चार बार 40 रनों से अधिक की साझेदारी भी की। हालांकि, वह अपनी पारी के दौरान एक भी चक्का नहीं लगा पाई।

Advertisement
Advertisement

अपनी इस शानदार प्रदर्शन के मदद से मारिजाने कैप ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में 284 रनों का मजबूत स्कोर पोस्ट करने में मदद की। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 74 रनों पर दो विकेट गवां दिए है।

आपको बता दें, एनेके बॉश (30) और कैप को छोड़कर कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 30 रनों के आकड़े तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन स्टार ऑलराउंडर की रिकॉर्ड-तोड़ पारी ने उनकी टीम को मुसीबत से बाहर निकाला।

यहां देखिए मारिजाने कैप ने कितने रिकॉर्ड बनाए और तोड़े –

  1. मारिजाने कैप का 150 रनों का स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर द्वारा महिला टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने यवोन वैन मेंट्ज रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। यवोन वैन मेंट्ज ने साल 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
  2. मारिजाने कैप का यह स्कोर किसी भी खिलाड़ी द्वारा महिला टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 और इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले कैथ्रीन लेंग ने साल 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
  3. मारिजाने कैप का यह स्कोर अब महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से दर्ज किया गया व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने 212 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर से पहले यह रिकॉर्ड कैरन रोल्टन के नाम था, जिन्होंने साल 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ 213 गेंदों में सबसे तेज 150 रन बनाए थे।
  4. दाएं-हाथ की बल्लेबाज अब महिला टेस्ट क्रिकेट में एक ऑल-आउट पारी में 150 या इससे अधिक का व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं, जहां किसी अन्य बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया।
  5. एमिली ड्रम के बाद मारिजाने कैप शीर्ष चार से बाहर बल्लेबाजी करते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में 150 या 150 से अधिक स्कोर बनाने वाली मात्र दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। एमिली ड्रम ने साल 1995 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 161* रन बनाए थे।

आइए देखें कि कैसे फैंस ने ट्विटर पर मारिजाने कैप की शानदार पारी का जश्न मनाया –

Advertisement