“मुझे कमिंस के बारे में एक बात पसंद है कि वह कुछ हद तक एमएस धोनी जैसा है”- SRH के हेड कोच टॉम मूडी

पैट कमिंस की कप्तानी में इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है SRH

Advertisement

Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में, पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से मात दी। हैदराबाद की इस जीत के बाद से घरेलू दर्शक काफी खुश नजर आए। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और SRH कोच टॉम मूडी, कमिंस की कप्तानी की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि, टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी क्षमता के लिए जाने जाने वाले कमिंस ने आईपीएल 2024 मुकाबले में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। बतौर कप्तान उन्होंने इस सीजन कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी बीच हेड कोच मूडी ने कमिंस के कप्तानी अप्रोच और महान एमएस धोनी के कप्तानी अप्रोच के बीच समानताएं भी बताईं हैं।

SRH के हेड कोच टॉम मूडी ने जमकर की पैट कमिंस की कप्तानी की तारीफ

ESPNcricinfo के हवाले से टॉम मूडी ने कहा कि, “मुझे कमिंस के बारे में एक बात पसंद है कि वह कुछ हद तक एमएस धोनी जैसा है। वह ऐसा निर्णय लेने के लिए तैयार है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं सोचते हैं लेकिन आपको ऐसा महसूस कराता है कि ‘मैंने उसके बारे में क्यों नहीं सोचा?’

आज के मैच में सबसे खास बात यह थी कि कमिंस ने गेंदबाजी के दौरान पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार के बजाय अभिषेक शर्मा से करवाया था। मूडी ने कमिंस की इस नए सोच की सराहना की। हेड कोच ने यह भी माना कि कमिंस हर समय कुछ न कुछ अलग फैसला लेने की कोशिश करते हैं, जिससे टीम को कुछ मौकों पर अच्छे परिणाम मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि, “अभिषेक शर्मा की तरह। यह काफी अजीब निर्णय था जब आप उन अन्य विकल्पों को देखते हैं जिनके साथ वे जा सकते थे। आपके पास निश्चित रूप से आईपीएल इतिहास में भुवनेश्वर कुमार के रूप में सर्वश्रेष्ठ नई गेंद का गेंदबाज है। आपके पास बाएं हाथ के बल्लेबाज खिलाफ एक ऑफ स्पिनर है। आपको लगता है कि मार्करम या किसी और गेंदबाज से वो ओवर करवाया जा सकता था, लेकिन वह इसके लिए प्रतिबद्ध था और ऐसा लग रहा था कि उसने खुद को आश्वस्त किया कि यह सही निर्णय था।”

Advertisement