बैक सर्जरी के बाद जसप्रीत बुमराह से सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण को बात करने की इजाजत होगी- रिपोर्ट्स 

सितंबर 2022 से इंजरी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं जसप्रीत बुमराह

Advertisement

VVS Laxman and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। तो वहीं अब बुमराह की बैक इंजरी को लेकर एक बहुत महत्वपूर्ण सर्जरी न्यूजीलैंड में होने वाली है। पर इस दौरान बुमराह की सर्जरी प्रकिया और उसके बाद इंजरी अपडेट को लेकर जानकारी सिर्फ और सिर्फ एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के पास होगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जसप्रीत बुमराह से नियमित अपडेट प्राप्त करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण को एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। बता दें इसके बाद बुमराह की इंजरी को लेकर सेलेक्टर्स को भी जानकारी नहीं होगी।

बीसीसीआई सोर्स ने दी जानकारी

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सोर्स ने कहा- बीसीसीआई में भी कई लोंगो को बुमराह की चोट के बारे में जानकारी नहीं है।

इसको लेकर केवल एनसीए निदेशक वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो को ही अपडेट व बात करने का जिम्मा सौंपा गया है। यहां तक की सेलेक्टर्स पैनल को कहा गया है कि उन्हें बुमराह की चोट और उसके बाद के अपडेट का उचित समय आने पर जानकारी दी जाएगी।

साथ ही अपने इस बयान में सोर्स ने कहा है कि बुमराह को अगर जल्दबाजी में टीम में शामिल किया गया तो यह उनका क्रिकेट करियर खत्म कर सकता है। सोर्स ने आगे कहा- उसकी कमर, इस वक्त नाजुक स्थिति है। उसे पिछली बार टीम में जल्दबाजी में शामिल किया गया था।

क्योंकि वह पूरी तरह ठीक नहीं हुआ था, इसलिए उसे टीम में वापसी करने के बाद गेंदबाजी करने में कठिनाई हुई। लेकिन इस बार हम सतर्क हैं क्योंकि एक गलत काॅल का रिजल्ट, उसके क्रिकेट करियर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Advertisement