शिखर धवन को कप्तान ही नहीं बनने दिया मयंक अग्रवाल ने!

धवन के साथ ओपनिंग करना मेरे लिए मजेदार होगा- मयंक अग्रवाल।

Advertisement

Shikhar Dhawan and Mayank Agarwal (Image Credit- Twitter)

IPL 2022 का उल्टी गिनती शुरू हो गई है, उससे ठीक पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी है। इससे पहले टीम में 8 करोड़ की रकम में शामिल हुए शिखर धवन को कप्तान बनाए जाने की खबरे थी, लेकिन टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी पर भरोसा जताया और अग्रवाल के हाथ में टीम की कमान दे दी। वहीं मयंक ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की है और उन्हें लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है।

Advertisement
Advertisement

पहले धवन की जगह मयंक अग्रवाल खुद बने कप्तान, अब गब्बर की तारीफ कर रहे हैं

पंजाब की टीम स्टार खिलाड़ियों से हर सीजन लबरेज रहती है, लेकिन टीम का प्रदर्शन उन खिलाड़ियों के मुताबिक नहीं रहता है। पिछले साल तक केएल राहुल टीम के कप्तान थे, लेकिन फिर भी टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया। जिसके बाद राहुल का साथ टीम ने छोड़ दिया और अब मयंक को टीम का कप्तान बना दिया गया है। जिससे के बाद उन्होंने टीम के नए खिलाड़ी शिखर धवन की जमकर तारीफ की है।

*धवन के साथ ओपनिंग करना मेरे लिए मजेदार होगा- मयंक अग्रवाल।
*मयंक अग्रवाल ने कहा कि नई टीम को लेकर काफी ज्यादा ही उत्साहित हूं ।
*राज बावा के साथ खेलने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है- अग्रवाल।
*शिखर धवन को पंजाब टीम ने 8 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है।

करोड़ों में किया नए कप्तान को रिटेन

दूसरी ओर पंजाब की टीम को इस बार मयंक से काफी ज्यादा भरोसा है, जिसके चलते टीम ने उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया है और धवन को 8 करोड़ से ज्यादा की रखम में खरीदा है। दूसरी ओर आईपीएल की शुरूआत 26 मार्च से होने जा रही और 29 माई को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, साथ ही लीग के सभी मैच मुंबई और पुणे के मैदानों पर कड़े बायो बबल के बीच खेले जाएंगे। वहीं लीग में इस बार कुल 10 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

Advertisement