आज ही के दिन 2010 में CSK ने पहली बार IPL ट्रॉफी को किया था अपने नाम

आज से ठीक 14 साल पहले यानी 25 अप्रैल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

Advertisement

CSK 2010 Team (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी और अभी तक इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग की शानदार फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वो आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है।

Advertisement
Advertisement

आज से ठीक 14 साल पहले यानी 25 अप्रैल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2010 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई में खेला गया था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। टीम की ओर से सुरेश रैना ने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस की ओर से उस समय के टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 45 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 48 रन बनाए थे। हालांकि सचिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी पहली जीत को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में चेन्नई सुपर किंग्स की 2010 सीजन की टीम को देखा जा सकता है। उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘आज ही के दिन 14 साल पहले, पहली जीत सम्मान के साथ।’

यह रहा चेन्नई सुपर किंग्स का ट्वीट:

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 2024 संस्करण में आठ मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंकों के साथ चेन्नई आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था और पांचवी बार इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। अब 2024 सीजन में भी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक और बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।

Advertisement