आज ही के दिन विराट कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों की होबार्ट में लगाई थी जमकर क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज ही के दिन विराट कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों की होबार्ट में लगाई थी जमकर क्लास

भारतीय टीम ने 321 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

12 फरवरी 2012 को होबार्ट में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में एक ऐसी पारी खेली थी जिसको लोग अभी तक नहीं भूले हैं। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच से पहले विराट कोहली ने 81 मुकाबलों में 3100 रनों का आंकड़ा छू लिया था जिसमें 8 शतक भी शामिल थे।

हालांकि श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से विराट कोहली ने तमाम लोगों का दिल जीता। कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज का 11वां मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 320 रन बनाए।

टीम की ओर से कुमार संगकारा ने 87 गेंदो में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए जबकि टी. दिलशान ने 165 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 160* रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। महेला जयवर्धने ने 22 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से प्रवीण कुमार, जहीर खान और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटका।

जवाब में भारतीय टीम ने 321 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने काफी अच्छी शुरुआत दी और 6 ओवर में 54 रन ठोक डाले। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 39 रन बनाए जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 30 रनों की तूफानी पारी खेली।

विराट कोहली ने खेली जबरदस्त पारी

हालांकि दो विकेट गिरने के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली ने काफी अच्छी साझेदारी की और तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने किसी भी श्रीलंका के गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। विराट कोहली ने इस मैच में 86 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 133* रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली।

गौतम गंभीर ने भी विराट कोहली का काफी अच्छा साथ दिया और 63 रन बनाए। सुरेश रैना ने भी 40* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज की विराट कोहली के सामने एक न चली। यही नहीं विराट कोहली ने मैच के 35वें ओवर में लासिथ मलिंगा को 24 रन ठोके।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?