'BCCI का बहुत दबदबा है हम कुछ...'- एशिया कप 2023 को लेकर PCB अध्यक्ष नजम सेठी का बेतुका बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘BCCI का बहुत दबदबा है हम कुछ…’- एशिया कप 2023 को लेकर PCB अध्यक्ष नजम सेठी का बेतुका बयान

BCCI ने सुरक्षा कारणों के चलते एशिया कप के लिए पाकिस्तान ना जाने का फैसला लिया है।

Najam Sethi (Photo Source: Twitter)
Najam Sethi (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 की मेजबानी इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कई सारे विवाद सामने आए हैं। BCCI ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

BCCI ने एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता रिजल्ट सामने नहीं आया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि, ACC की एक्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के पक्ष को सुनने के बाद कोई निर्णायक फैसला लिया जाएगा। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है।

एशिया कप को लेकर ACC मीटिंग में जल्द होगा बड़ा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने दुबई में होने वाले ACC और ICC मीटिंग से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा, ‘यह जानना जरूरी है कि ACC के बाकी सदस्य एशिया कप पर हमारे रूख को किस प्रकार देखते हैं। वे क्या सोचते हैं यह महत्वपूर्ण है।’

नजम सेठी ने आगे कहा, ‘लेकिन अंत में हमें यह महसूस करना चाहिए कि विश्व क्रिकेट में BCCI की वित्तिय शक्ति का कितना दबदबा है। मैं ACC के सीनियर सदस्यों के संपर्क में हूं। मैंने उन्हें अपनी सभी परेशानी बताई है। हम मामले का सम्मानजनक समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।’

वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने को लेकर नजम सेठी ने कही यह बात

आपको बता दें कि, भारत के पाकिस्तान ना आने के फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह कहा है कि वो अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएंगे। लेकिन इस बीच PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने यह साफ किया कि वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने का फैसला ACC मीटिंग के बाद किया जाएगा।

नजम सेठी ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं BCCI सेक्रेटरी और ACC के अध्यक्ष जय शाह से बात कर रहा हूं। हम मीटिंग के बाद अधिकारियों के परामर्श से फैसला लेंगे कि हम अपनी टीम को विश्व कप के लिए भारत भेजेंगे या फिर नहीं।’

close whatsapp