IND v BAN: बांग्लादेश ने इस वजह से गंवाई भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, शाकिब ने बताई बड़ी वजह
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से गंवा दिया है।
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2022 12:24 अपराह्न

भारत के खिलाफ ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच को हारने और सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बड़ा बयान दिया है। शाकिब ने अपने बयान में कहा है कि आसान कैच छोड़ने की वजह से हम सीरीज में बराबरी नहीं कर पाए हैं।
बता दें कि टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के चिटगांव में हुए पहले मुकाबले को 188 रन और ढाका, मीरपुर में हुए दूसरे टेस्ट मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था। हालांकि बांग्लादेश के पास दूसरे टेस्ट मैच को जीतने का मौका था, लेकिन फील्डिंग के दौरान हुई मिस्टेक और भारतीय बल्लेबाजों की वजह से मेजबान टीम को ये मैच गंवाना पड़ा है।
शाकिब ने हारने की बताई बड़ी वजह
बता दें कि ढाका में हुए इस मैच के खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में शाकिब अल हसन ने पत्रकारों को बांग्लादेश टीम के हारने की बड़ी बजह बताई है। शाकिब ने दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान कैच छोड़ने को लेकर कहा कि यह थोड़ा निराशाजनक है। अन्य टीमें ऐसे मौके नहीं गंवाती, लेकिन हमने ये मौके गंवाए।
इसी की वजह से खेल में अंतर पैदा हो गया। हम उन्हें पहली पारी में 314 के बजाय 250 रन पर आउट कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही दूसरी पारी में हमारे पास मौका था, लेकिन यह क्रिकेट का हिस्सा है।
शाकिब ने आगे कहा, हमने टी-20 विश्व कप के दौरान शानदार फील्डिंग की थी। साथ ही हमने वनडे सीरीज के दौरान भी अच्छी फील्डिंग की, लेकिन दूसरे टेस्ट में हम ऐसा नहीं कर पाए। शायद यह खिलाड़ियों के ध्यान और फिटनेस की वजह से था। हमें अच्छा प्रदर्शन के लिए गलतियों के बचान होगा। दूसरी टीमें इतने मौके नहीं देती है। हमें 10 विकेट लेने के लिए 13 से 14 मौके बनाने पड़े।