द हंड्रेड 2022: जेसन रॉय करेंगे ओवल इनविंसिबल्स की कप्तानी

जब मुझसे कप्तानी के बारे में पूछा गया तब मैं बहुत उत्साहित हुआ था- जेसन रॉय

Advertisement

Jason Roy. (Photo by Harry Trump/Getty Images)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय को द हंड्रेड टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ ओवल इनविंसिबल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके कप्तान सैम बिलिंग्स इस समय कैंटरबरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की ओर से खेल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

विल जैक्स जो बिलिंग्स की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे वो भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहा चार दिनों के अभ्यास मुकाबले में इंग्लैंड लायंस की ओर से खेल रहे हैं। जेसन रॉय अपने पेशेवर करियर में पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

किसी टीम की कप्तानी करना काफी सम्मान की बात है: जेसन रॉय

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक जेसन रॉय ने कहा कि, ‘जब मुझसे कप्तानी के बारे में पूछा गया तब मैं बहुत उत्साहित हुआ था। मैं इस अतिरिक्त जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। बिलिंग्स ने भी जेसन रॉय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर आप पूरी तरह से निर्भर हो सकते हैं।’

अगर उनका दिन है तो वो किसी को भी गेंदबाज नहीं मानते। वो और जैक्स टॉप ऑर्डर में काफी कमाल के बल्लेबाज हैं। मेरे हिसाब से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी साझेदारी हो सकती है।

इसी के साथ सुपरचार्जर्स के बल्लेबाज हैरी ब्रुक भी इंग्लैंड लायंस टीम से खेल रहे हैं इसी वजह से वह भी इस मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह टीम में नॉर्थम्पटनशायर के बल्लेबाज ऑलराउंडर सैफ ज़ैद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं मैथ्यू पोट्स की जगह वारविकशायर के तेज गेंदबाज क्रेग माइल्स को शामिल किया गया है।

अंक तालिका की बात की जाए तो ओवल ने दो मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की और एक में हार। वो अंक तालिका में चौथें स्थान पर हैं। वहीं नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने भी इतने ही मुकाबलों में एक में जीत और एक में हार दर्ज की है। वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।

Advertisement