पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान देखिए मोहम्मद सिराज और जेम्स एंडरसन के बीच क्यों हुई तीखी बहस - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान देखिए मोहम्मद सिराज और जेम्स एंडरसन के बीच क्यों हुई तीखी बहस

पहले टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन के खेल को बारिश के खलल की वजह से जल्द समाप्त करना पड़ा।

Mohammed Siraj and James Anderson. (Photo Source: Twitter)
Mohammed Siraj and James Anderson. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों का रोमांच उस समय और भी बढ़ जाता है, जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान में थोड़ी सी नोकझोंक भी देखने को मिलती है और टेस्ट क्रिकेट का यह भी एक मजा है। इसी में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच बहस देखने को मिली।

यह घटना तीसरे दिन के खेल में दूसरे सत्र के दौरान देखने को मिली जिसमें भारतीय निचलेक्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड ने 97 पर शून्य से भारत के 112 रन तक 4 विकेट झटककर मैच में एक तरह से वापसी कर ली थी, जिसमें जेम्स एंडरसन ने अहम भूमिका अदा की थी।

भारतीय पारी के 84वें ओवर में नई गेंद लेने के बाद भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आखिरी विकेट हासिल करने में कामयाबी नहीं हासिल कर पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने जेम्स एंडरसन को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जिनकी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विकेट से हटकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह चूक गए इसके बाद एक रन लेकर जब वह दूसरे छोर पर पहुंचे दोनों एक-दूसरे से शब्दों का आदा-प्रदान करने के साथ काफी करीब से भिड़ते हुए देखे गए।

यहां पर देखिए उस भिड़ंत का वीडियो

तीसरे दिन के खेल के बाद भारत की स्थिति मजबूत

अभी तक पहले टेस्ट मैच के 3 दिन के खेल के बाद देखा जाए तो भारतीय टीम की स्थिति थोड़ा मजबूत कही जा सकती है। खेल के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम की पहली पारी को 183 के स्कोर पर समेट दिया। जिसके बाद ओपनिंग बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की थी।

लोकेश राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के बाद अपनी वापसी भी काफी जोरदार तरीके से करते हुए 84 रनों की शानदार पारी 214 गेंदों में खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 56 रनों की पारी खेली लेकिन पूरी महफिल को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की 10वें विकेट के लिए हुई साझेदारी ने लूट लिया। दोनों ने जिस तरह से बढ़त को 95 रन तक पहुंचाया उससे टीम की पकड़ मैच में काफी मजबूत हो गई थी।

close whatsapp