‘यह पाकिस्तान सुपर लीग नहीं बल्कि पैसा शॉर्टेज लीग है’ देखिए फॉकनर के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर PSL को लेकर आ रही क्या प्रतिक्रिया

जेम्स फॉकनर ने PSL 2022 के सीजन को बीच में छोड़ने का फैसला किया।

Advertisement

James Faulkner. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 के सीजन में विदेशी खिलाड़ियों का अचानक से इसे बीच में छोड़कर जाने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है। जिसमें एक नाम अब ऑस्ट्रेलिया वेटरन ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर का भी शामिल हो गया है, जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस लीग को बीच में छोड़ा है। बाएं हाथ के गेंदबाज जेम्स फॉकनर PSL में इस समय क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं।

Advertisement
Advertisement

जिसमें फॉकनर ने अनुबंध के अनुसार पेमेंट ना करने का गंभाीर आरोप लगाया है साथ ही वह अब इस सीजन के बचे आखिर 2 लीग मैचों में भी हिस्सा नहीं लेंगे। जिसमें फॉकनर के अनुसार इस मामले को लेकर PCB के अधिकारियों ने उन्हें लगातार अंधेरे में रखने के साथ झूठ भी बोला है। जिसमें तेज गेंदबाज के अनुसार PCB का यह रवैया बेहद ही शर्मनाक कहा जा सकता है।

इस सीजन जेम्स फॉकनर ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के लिए खेलते हुए 6 मैचों में जहां 6 विकेट हासिल किए हैं वहीं बल्ले से भी उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान देने का काम किया है।

PCB ने जिस तरह का व्यवहार किया वह बेहद ही शर्मनाक है

जहां सरफराज अहमद की कप्तानी में खेलने वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम अब आखिरी 2 मैचों में बिना जेम्स फॉकनर के खेलने उतरने वाली है। वहीं इस फैसले को लेकर फॉकनर ने फैंस से माफी मांगते हुए ट्वीट में लिखा कि, मैं पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं, लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे PSL के इस सीजन में बचे आखिरी 2 मुकाबलों से अपना नाम वापस लेने का फैसला करना पड़ रहा है। इसको लेकर मैं PCB को दोषी ठहराता हूं जिन्होंने अनुबंध के अनुसार मुझे समय पर पेमेंट नहीं दी साथ ही लगातार झूठ भी बोलने का काम किया है।

यह बेहद निंदनीय है लेकिन मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहता हूं क्योंकि यहां पर काफी सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ फैंस भी काफी शानदार मौजूद हैं। लेकिन जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार PCB ने किया वह बेहद ही शर्मनाक है।

यहां पर देखिए जेम्स फॉकनर के उन 2 ट्वीट को:

यहां पर देखिए किस तरह फैंस ने PSL के जरिए PCB को किया ट्रोल:

Advertisement