ट्विटर प्रतिक्रियाएं: इतना बुरा हाल है इस पाकिस्तान टीम का, अपने घर में भी नहीं जीत पा रही टेस्ट मैच

ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात दी।

Advertisement

England beat Pakistan by 74 runs (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के अपने ऐतिहासिक टेस्ट दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 5 दिसंबर को रावलपिंडी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खेल के पांचवे दिन 74 रनों से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की धरती पर इंग्लैंड की केवल तीसरी जीत थी।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट मैच की अंतिम पारी में 343 रन का बचाव करते हुए पांचवे दिन का खेल खत्म होने में 15 मिनट से भी कम समय रहते ही पाकिस्तान को 268 रन पर रोक दिया, और 74 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में चार-चार विकेट लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में अपनी केवल तीसरी जीत दर्ज करने में मदद की।

इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को दी मात

बेन स्टोक्स और जैक लीच को भी एक-एक सफलता मिली, वहीं सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक 76 रन बनाए। ओली रॉबिन्सन को उनके शानदार प्रदर्शन (1/72; 37 रन; 4/50) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अगर रावलपिंडी टेस्ट की बात करे, तो जैक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रुक (153) सभी ने शतक लगाकर इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बोर्ड पर 657 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की।

जाहिद महमूद ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाएं, वही मोहम्मद अली और हरिस रउफ को क्रमशः दो और एक सफलता मिली। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में अब्दुल्ला शफीक (114), इमाम-उल-हक (121), और कप्तान बाबर आजम (136) के शतकों के बदौलत 579 रन बनाए। विल जैक ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 6 विकेट लिए, जबकि जैक लीच ने दो विकेट लिए, वहीं जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन को एक-एक सफलता मिली।

इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 264/7 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की, जहां जैक क्रॉली (50), जो रूट (73) और हैरी ब्रूक (87) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं नसीम शाह, मोहम्मद अली और जाहिद महमूद ने दो-दो विकेट लिए जबकि आगा सलमान ने एक विकेट लिया। जीत के लिए 343 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 268 रनों पर ढेर हो गई, और इस तरह इंग्लैंड ने अपने ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत जीत के साथ की। आपको बता दें, केवल इमाम-उल-हक (48), अजहर अली (40), सऊद शकील (76) और मोहम्मद रिजवान (46) पाकिस्तान के लिए 40 से अधिक रनों का योगदान दें पाए।

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की जीत पर इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement