पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह अहम खिलाड़ी भी पाया गया कोरोना संक्रमित

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को खेलना है।

Advertisement

Ashton Agar. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच में 29 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसके सभी मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही खेले जायेंगे। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

जिसमें अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तरफ से जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी दी कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर का कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद वह संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले जोश इंग्लिश भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनको आइसोलेशन में भेज दिया गया है। वहीं टीम की फीजियोथेरेपिस्ट ब्रेंडन विल्सन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीमम को मिचेल मार्श के रूप में एक बडा झटका लग चुका है, जो अभ्यास के दौरान चोटिल होने के चलते पहले मैच से बाहर हो गए। जबकि इससे पहले टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद स्टीव स्मिथ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से अपनी एल्बो के चलते बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को शानदार तरीके से 1-0 से अपने नाम किया था।

मैट रैनशॉ को कवर के तौर पर शामिल किया गया

कई अहम खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद क्वीसलैंड के बल्लेबाज मैट रैनशॉ को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। हालांकि रैनशॉ टीम के साथ 3 दिन का आइसोलेशन पूरा करने के बाद ही जुड़ पायेंगे। जिसमें 26 साल के इस खिलाड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है।

वहीं मैट रैनशॉ का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 11 मुकाबलों में 33.47 के औसत से कुल 636 रन हनाए हैं, जिसमें एक शतकीय पारी के साथ 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम इस वनडे सीरीज में अपनी पूरी ताकत के साथ खेलते हुए दिख रही है, जिसमें सभी अहम खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

Advertisement