पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रह सकती है यह संभावित Dream11 टीम

जो भी टीम इस मैच में टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

Advertisement

Babar Azam & Aaron Finch (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए सभी का दिल जीतने का काम किया है। पाकिस्तान ने जहां सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को मात देते हुए अपने सभी मैच में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह को पक्का किया। पाकिस्तान के लिए अभी तक बल्लेबाजी में जहां कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात की जाए तो टूर्नामेंट की शुरुआत होने के समय उनकी टीम में कई तरह की खामियां दिखाई दे रही थी। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ अब टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जो सबसे बड़ी राहत की बात रही वह डेविड वॉर्नर का फिर से फॉर्म में वापस आना। इसके अलावा गेंदबाजी में टीम के लिए एडम जम्पा काफी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

मैच जानकारी

सेमीफाइनल-2 – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

दिन और समय – 11 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में एकबार फिर से टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएगा। पिछले 11 मुकाबलों की बात की जाए तो यहां पर 10 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। जिसके बाद टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही पसंद करेगी।

संभावित अंतिम एकादश

पाकिस्तान

पाकिस्तान की इस अहम मैच को लेकर संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं। इस मुकाबले में सभी की नजरें एकबार फिर से पाक टीम के कप्तान बाबर आजम पर रहने वाली हैं, वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी यदि शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

संभावित एकादश – मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, ईमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर इस मैच में बात की जाए तो डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच की ओपनिंग जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। यदि यह दोनों ही खिलाड़ी टीम को बेहतर शुरुआत देने में सफल होते हैं तो फिर पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोकना काफी मुश्किल भरा हो जाएगा।

संभावित एकादश – डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

संभावित Dream11 टीम

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शादाब खान, मिचल मार्श, हारिस रऊफ, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस।

Advertisement