पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह खिलाड़ी पाया गया कोरोना संक्रमित

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च को पहला वनडे मैच खेलना है।

Advertisement

Josh Inglis. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतने के बाद सीरीज को जहां 1-0 से अपने नाम किया। वहीं अब टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज मेजबान टीम खिलाफ 29 मार्च से खेलनी है। इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी नदारद दिखाई देंगे जिसमें टीम की कप्तानी आरोन फिंच करते हुए नजर आयेंगे।

Advertisement
Advertisement

वहीं वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका उस समय लगा जब टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश खराब स्वास्थ्य के चलते लिमिटेड ओवर्स सीरीज से ही लगभग बाहर बताए जा रहे हैं। जिसमें कोरोना संक्रमित होने के चलते जोश इंग्लिश का पहले मुकाबले में खेलना लगभग मुश्किल बताया जा रहा है।

वहीं जोश के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी कोरोना परीक्षण किया गया था, जिसमें बाकी सभी खिलाड़ी का टेस्ट निगेटिव आया है।

वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पायेंगे जोश इंग्लिश

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की मीडिया मैनेजर ने इस बात को लेकर आधिकारिक पुष्टी की है कि जोश इंग्लिश का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है, जिसके बाद वह अगले 5 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे। वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार 5 दिन के बाद इंग्लिश का एक और टेस्ट किया जाएगा जिसके निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम के साथ जोड़ा जाएगा।

यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श हिप इंजरी के चलते पहले वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं और वहीं उनकी आगे के मुकाबलों में भी हिस्सा लेने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। जबकि टेस्ट सीरीज के बाद स्टीव स्मिथ भी एल्बो इंजरी के रिहैब के लिए इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में अनुभव की साफतौर पर कमी देखने को मिलेगी।

Advertisement