मिचेल मार्श हुए चोटिल, ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लग सकता है बड़ा झटका

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मिचेल मार्श को आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Advertisement

Mitchell Marsh. (Photo Source: Getty Images)

सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के पहले मिचेल मार्श के रूप में एक और बड़ा झटका लग सकता हैं।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के नितंब के फ्लेक्सर में चोट लग गई है, जिसके चलते उनके पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर होने की संभावना है। इस चोट के कारण उनका दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से आईपीएल (IPL) के जारी 15वें सीजन में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है।

आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मिचेल मार्श को आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, और उन्हें पाकिस्तान दौरे के समापन के बाद 6 अप्रैल को फ्रेंचाइजी से जुड़ना था, लेकिन अब ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर की उपलब्धता चोट की स्थिति पर निर्भर करेगी।

ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लग सकता हैं बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने बताया प्रशिक्षण के दौरान मिचेल मार्श को चोट लग गई हैं, और फिलहाल वह जिस स्थिति में है, उसे देखते हुए 30-वर्षीय के वनडे मैचों में उपलब्ध होने के आसार कम है। कप्तान ने आगे बताया क्षेत्ररक्षण अभ्यास करते समय जब मिचेल मार्श गेंद को लेने और फेंकने के लिए नीचे झुके, इस प्रक्रिया में उनके नितंब का फ्लेक्सर क्षतिग्रस्त हो गया।

आरोन फिंच ने क्रिकबज के हवाले से लाहौर में पत्रकारों को बताया: “हमें लगता है, प्रशिक्षण में मार्श ने अपने हिप-फ्लेक्सर को घायल कर दिया है। उनका स्कैन कराया गया है, जिसे जांच के लिये भेजा गया है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि चोट की स्थिति कैसी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जैसा वह कल महसूस कर रहा था, उसके आधार पर वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होगा।”

कप्तान ने अंत में कहा: “वह क्षेत्ररक्षण अभ्यास में चोटिल हो गए हैं। यह एक उच्च तीव्रता, पार्श्व आंदोलन ड्रिल था और वह गेंद को एक हाथ से लेने के लिए नीचे झुका और फिर जैसे ही ऐसे फेंकने के लिए आगे बढ़ा, उसने एक झटका महसूस किया।”

आपको बता दें, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 29 मार्च को शुरू होगी। इस सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेला जाएगा, वहीं एकल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसके साथ ही इस ऐतिहासिक दौरे का समापन होगा।

Advertisement