PAK vs BAN, Top 10 Funny Memes: “सबकी इज्जत करेंगे तो…”, पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी।
अद्यतन - सितम्बर 3, 2024 9:57 अपराह्न
पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। खेल के पांचवें दिन बांग्लादेश ने सफलतापूर्वक 185 रनों के लक्ष्य का पीछा कर पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। जीत के बाद नजमुल हुसैन शान्तो की टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।
पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। फैंस जमकर टीम की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।
PAK vs BAN: पहली पारी में 274 पर ऑलआउट हुई थी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मेजबान टीम पहली पारी में 274 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सईम अयूब (58), शान मसूद (57) और सलमान अली आगा (54) ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
पहली पारी में बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 22.1 ओवरों में 61 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। मिराज ने सईम अयूब, शान मसूद, खुर्रम शहजाद (12), मोहम्मद अली (2) और अबरार अहमद (9) का विकेट चटकाया था। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए, वहीं नाहिद राणा और शाकिब अल हसन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे थे।
लिटन दास और मेहदी हसन के बीच हुई 165 रनों की साझेदारी
बांग्लादेश के बल्लेबाज पहली पारी में पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने स्ट्रगल करते हुए नजर आए। टीम ने मात्र 26 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। शादनाम इस्लाम (10), जाकिर हसन (1), नजमुल हुसैन शान्तो (4), मोमिनुल हक (3), मुश्फिकुर रहीम (3), और शाकिब अल हसन (2) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
हालांकि, इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज के बीच सातवें विकेट के लिए 165 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। मेहदी हसन मिराज ने 124 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, लिटन दास ने 228 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 138 रनों की पारी खेली। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने पहली पारी में 21 ओवरों में 90 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
PAK vs BAN: दूसरी पारी में हसन महमूद ने चटकाए 5 विकेट
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 172 रनों पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला। सलमान अली आगा ने सर्वाधिक 47 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 43 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 10.4 ओवरों में 43 रन देकर 5 विकेट और नाहिद राणा ने 4 विकेट लिए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत मिली। जाकिर हसन (40) और शादनाम इस्लाम (24) के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद फिर कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (38) और मोमिनुक हक (34) ने छोटी पर महत्वपूर्ण पारियां खेली। मुशफिकुर रहीम ने 22* और शाकिब अल हसन ने 21* रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान की हार के बाद फैंस के रिएक्शन-
Koyi bat nehi#BANvsPAK #BANvPAK pic.twitter.com/Gbg38xzSV2
— ER Saif 🇧🇩 (@ERSaif14) September 3, 2024
😅 #PAKvBAN pic.twitter.com/PGEpWXyh71
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 3, 2024
Scene tonight with Wasay and Iffi ft. Babar Azam 😂#BANvsPAK #PakistanCricket pic.twitter.com/gy6uhTpUAX
— UmdarTamker (@UmdarTamker) September 3, 2024
Bangladesh ne Pakistan ki pent utar di #BANvsPAK #PakvsBan pic.twitter.com/CjqXRbFbri
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) September 3, 2024
Pakistan lost the home series against Bangladesh 😂😂#PAKvBAN #BANvsPAK pic.twitter.com/vjWd3kKwn3
— UmdarTamker (@UmdarTamker) September 3, 2024
Chaliye bhikhari ki dhulay karte he #BANvsPAK pic.twitter.com/iRjW179w7B
— Divu Ahir (@Divuahirr) September 3, 2024
#BANvsPAK
Iska jawab mai Zimbabwe series mai dunga 😭😭😭😭😭😭😭🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣#BabarAzam #Pakistan #Bangladesh #Litondas pic.twitter.com/cuRQDpU0uY— Kritika (@itsSSR0786) September 3, 2024
How Bangaladesh players saw Pakistan team#BANvsPAK #PAKvsBAN pic.twitter.com/awyN3M0iIW
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 3, 2024
Bangladesh won the Test series against Pakistan #BANvsPAK pic.twitter.com/02cYEWm1gW
— Prayag (@theprayagtiwari) September 3, 2024
Scenes right now.#BANvsPAK | #PakistanCricket | #Babar | #PAKvsBAN pic.twitter.com/7JJgyyw0hF
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) September 3, 2024
#Pakistan वालों को लूटने का बहुत शौक था आज बांग्लादेश ने इज्जत ही लूट ली 😁#BabarAzam #BANvsPAK#Pakistan pic.twitter.com/338UCHwVEV
— Risky Yadav (@riskyyadav41) September 3, 2024
Scenes from Pakistan YouTube Studios after Pakistan got whitewashed by Bangladesh at home.#BANvsPAK pic.twitter.com/OTGX2ZDQ9C
— Krishna (@Atheist_Krishna) September 3, 2024