पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी 2 वनडे मैच खेल सकते हैं इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी 2 वनडे मैच खेल सकते हैं इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर

जॉस बटलर अभी कॉल्फ इंजरी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं।

Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)
Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच में खेली जा रही 7 मैचों की टी-20 सीरीज के अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 मेजबान टीम ने जबकि 2 में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है। हालांकि अभी तक इस टी-20 सीरीज का एक भी मैच इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जॉस बटलर ने नहीं खेला है। वह इस समय अपनी कॉल्फ इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं।

लेकिन अब इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने अपने एक बयान में इस बात का इशारा किया है कि आखिरी 2 मुकाबलों में बटलर खेलते हुए दिख सकते हैं। बता दें कि जॉस बटलर की अनुपस्थिति में अभी तक टीम की कप्तानी का जिम्मा इस टी-20 सीरीज में मोईन अली संभाल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम भी उम्मीद कर रही होगी कप्तान बटलर जल्द से जल्द फिट होकर वापस आएं ताकि बल्लेबाजी क्रम को और भी मजबूती मिल सके।

32 साल के जॉस बटलर का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उनके बल्ले का दम सभी ने देखा है। ऐसे में पाकिस्तानी पिच का भी बर्ताव कुछ वैसा ही है जिससे बटलर के शामिल होने से जरूर इंग्लैंड टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिखाई देने लगेगा।

हम देखेंगे कि किस तरह से आखिरी 2 मुकाबलों में उनको शामिल किया जा सकता है – मैथ्यू मॉट

मैथ्यू मॉट ने अपने दिए बयान में यह साफ किया कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए जॉस बटलर को टीम में शामिल करने की जल्दबाजी नहीं कर सकते हैं। जिसमें मैनेजमैंट भी उनको लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहता है। हालांकि मॉट ने यह भी संकेत दिया कि वह आखिरी 2 टी-20 मैचों में उनको शामिल कर सकते हैं।

मॉट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, जॉस के मामले में मैं आपसे सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और वर्ल्ड को देखते हुए हम उनको लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठा सकते हैं। लेकिन हम देंखेंगे कि आखिर किस तरह हम आगे बढ़ रहे हैं और आखिरी 2 टी-20 मुकाबलों में हम उनको मौका दे सकते हैं।

close whatsapp