भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ पाकिस्तान ने T20I क्रिकेट में हासिल की अहम उपलब्धि - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ पाकिस्तान ने T20I क्रिकेट में हासिल की अहम उपलब्धि

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2006 में अपना पहला T20I मैच खेला था।

Pakistan Cricket Team (Image Source: Twitter)
Pakistan Cricket Team (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 25 सितंबर को क्रिकेट के इतिहास में 200 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने 25 सितंबर को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे T20I मैच में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

पाकिस्तान टीम ने इस ऐतिहासिक मौके पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीन रनों से हराकर इस अवसर को और यादगार बना दिया। इस रोमांचक जीत के साथ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सात मैचों की T20I सीरीज इस समय 2-2 से टाई है, जबकि पांचवा मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने T20I क्रिकेट में पूरे किए 2022 मैच

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 2006 में अपना पहला T20I मैच खेला था और तब से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे मजबूत दमदार में से एक के रूप में उभर कर आई है। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों हार का सामना करने के बाद, पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और साल 2009 में अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

अब पाकिस्तान ने 200 T20I मैच खेल चुके हैं, और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे मजबूत टीमों में से एक है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के इस अवसर पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा: “हमारी यह यात्रा साल 2006 में शुरू हुई थी, और हम आज अपना 200वां T20I मैच खेल रहे हैं। हम इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली टीम बन गए हैं।”

अगर पाकिस्तान के 200वें T20I मैच की बात करे, तो मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (88) के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवरों में 166 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम 163 रनों पर ढेर हो गई, और उन्होंने यह रोमांचक मैच तीन रनों से अपने नाम कर लिया।

close whatsapp