रेहान अहमद ने कराची टेस्ट में पांच विकेट लेकर रचा इतिहास; डेब्यू टेस्ट में उनके रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर
रेहान अहमद हाल ही में इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बने थे।
अद्यतन - दिसम्बर 20, 2022 11:20 पूर्वाह्न

इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में कराची में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
आपको बता दें, 18-वर्षीय लेग स्पिनर ने कराची टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह ली और दूसरी पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास रेहान की चतुर लेग स्पिन का कोई जवाब नहीं था।
जब रेहान अहमद ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर
उन्होंने पाकिस्तान की दूसरी पारी में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान और मोहम्मद वसीम जूनियर के विकेट चटकाए, जबकि पहली पारी में सऊद शकील और फाहीम असरफ का विकेट लिया। रेहान अहमद की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट में जीत की राह पर निकल पड़ी है, जिसका मतलब है कि वे 3-0 के अंतर के साथ टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर अपने ऐतिहासिक दौरे का अंत करेंगे।
इस बीच, रेहान अहमद (18 साल और 126 दिन) टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के युवा लेग स्पिनर ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस (18 साल 196 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ कर हासिल की। आपको बता दें, पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2011 में पांच विकेट लेकर यह कारनामा अपने नाम किया था।
इसके अलावा, रेहान अहमद टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के 53वें गेंदबाज भी बने। रेहान टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले युवा लेग स्पिनर इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बने थे, जब उन्हें कराची टेस्ट में डेब्यू कैप सौंपी गई थी।