ट्विटर प्रतिक्रियाएं: फखर जमान ने फेरा डेरिल मिचेल के शतक पर पानी, पाकिस्तान ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

फखर जमान को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Pakistan Won First ODI. (Image Source: PCB Twitter)

डेरिल मिचेल के शतक पर फखर जमान का शतक पड़ा भारी क्योंकि पाकिस्तान ने 27 अप्रैल को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात देकर घरेलू सीरीज में विजयी आगाज किया।

Advertisement
Advertisement

इस जीत के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 अप्रैल को पिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, पाकिस्तान की पहले वनडे में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच विकेट की जीत बेहद खास है, क्योंकि इस जीत के साथ ही उन्होंने 50 ओवरों के प्रारूप में अपनी 500वीं वनडे जीत रिकॉर्ड की है।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों के आगे टिक नहीं पाए कीवी गेंदबाज

यह फखर जमान (114 गेंदों में 117 रन) और इमाम-उल-हक (65 गेंदों में 60 रन) के कारण संभव हो पाया। मैच के बाद जमान को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस बीच, अगर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे की बात करे, तो मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

न्यूजीलैंड ने विल यंग (78 गेंदों में 86 रन) के अर्धशतक और डेरिल मिचेल (115 गेंदों में 117 रन) के शानदार शतक के बदौलत 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 288 रनों का स्कोर पोस्ट किया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हरिस रउफ ने दो-दो विकेट चटकाएं, जबकि शादाब खान को एक सफलता मिली।

जीत के लिए 289 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फखर जमान (114 गेंदों में 117 रन), इमाम-उल-हक (65 गेंदों में 60 रन), बाबर आजम (46 गेंदों में 49 रन) और मोहम्मद रिजवान (34 गेंदों में 42* रन) के शानदार प्रदर्शन के बदौलत नौ गेंदे शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एडम मिल्ने ने कीवी टीम के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, वहीं ईश सोढ़ी, रचिन रविंद्र और ब्लेयर टिकनर के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यहां देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

Advertisement