PAK vs NZ दूसरे वनडे के दौरान मैच अधिकारियों से हुई बड़ी चूक, अलीम डार को बीच में रोकना पड़ा मैच!

डेरिल मिचेल पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में भी शतक लगाने के कगार पर है।

Advertisement

Pakistan vs New Zealand ODI. (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट की मात झेलने के बाद 29 अप्रैल को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी की। जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज विल यंग 19 रन बनाकर हरिस रउफ को अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन फिर चाड बोवेस (51) और डेरिल मिचेल (76*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम की पारी को संभाला।

बीच मैच में अंपायर ने किया सभी को हैरान

कीवी टीम ने 119 के स्कोर पर 19वें ओवर में अपना दूसरा विकेट गंवाया था। इस समय कीवी टीम का स्कोर 204 पर दो विकेट हैं, और डेरिल मिचेल और टॉम लैथम क्रमशः शतक और अर्धशतक के करीब पहुंच रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे के दौरान किसी और ही चीज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि वैसा कुछ शायद ही पहले किसी क्रिकेट मैच में देखा गया हो।

दरअसल, ऑनफिल्ड अंपायर अलीम डार और राशिद रियाज ने मैच ऑफिशल्स को मैच के बीच में 30-यार्ड सर्कल के पॉइंटर्स को बदलने के लिए कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस अचरज में पड़ गए कि क्या मैच के बीच में ऐसा फैसला लिया जा सकता है? हालांकि, अलीम डार और राशिद रियाज ने इसे पहले ओवर के ठीक बाद वापस से ठीक कर लिया जब न्यूजीलैंड टीम 4/0 थी।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, मोहममस नवाज, उस्माना मीर, नसीम शाह, हरिस रउफ, इंसानुल्लाह

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: चाड बोवेस, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, मार्क चैपमैन, हेनरी निकोलस, जेम्स नीशाम, रचीं रवींद्र, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी

Advertisement