PAK vs NZ: बाबर आजम के शेरों ने दिखाया कमाल, 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती वनडे सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs NZ: बाबर आजम के शेरों ने दिखाया कमाल, 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती वनडे सीरीज

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 26 रनों से शिकस्त दी।

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान (PAK) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 3 मई को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची में खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक के 90 रनों की शानदारी पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 49.1 ओवर में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने 26 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आपको बता दें बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है।

तीसरे वनडे में सस्ते में पवेलियन लौटे फखर जमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को झटका जल्दी लगा। सीरीज के पहले दो वनडे मैचों में शतक जड़ने वाले फखर जमान 26 गेंदो में 19 रनों की पारी खेल आउट हो गए। जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने 62 गेंदो में 54 रनों की पारी खेली।

इमाम उल हक ने 107 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने (32 रन) और सलमान अली ने (31 रन) की पारी खेल महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैट हेनरी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं एडम मिल्ने के नाम दो विकेट और कोल मैकौंची के नाम एक विकेट शामिल रहा।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत मिली थी। विल यंग और टॉम ब्लंडल के बीच पहले विकेट के 83 रनों की साझेदारी हुई थी। विल यंग ने (33 रन) वहीं टॉम ब्लंडल ने 78 गेंदो में 65 रनों की पारी खेली। डेरिल मिचेल सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।

लेकिन तीसरे वनडे में 21 रन पर मोहम्मद वसीम के हाथों आउट हो गए। जिसके बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान के आगे विकेट गंवाते हुए नजर आई। कोल मैकौंची ने 45 गेंदो में 6 चौके और 2 छक्को की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट लिए। वहीं सलमान अली के नाम एक विकेट शामिल रहा।

पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp