न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसर टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं बाबर आजम  - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसर टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं बाबर आजम 

सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की चार पारियों में 335 रन बनाए थे।

Babar Azam and Sarfaraz Ahmed (Image Credit- Twitter)
Babar Azam and Sarfaraz Ahmed (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जनवरी को खत्म हुई दो मैचों में की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को ड्रा करवाने में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सरफराज ने 118 रनों की शानदार पारी खेल पाक टीम हार के खतरे से बाहर निकाला था। तो अब वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज, पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

बाबर ने सरफराज खान को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद आयाजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बाबर आजम ने सरफराज अहमद को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबर से एक पत्रकार ने पूछा, क्या सरफराज इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के योग्य थे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुई थी।

इस सवाल का जबाव देते हुए बाबर आजम ने कहा, बिल्कुल मैंने पहले भी जब टेस्ट मैच की प्रेस काॅन्फ्रेंस थी, मैंने उस वक्त भी कहा था कि जिस तरह उसने इंतजार किया, उस खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी। डेडिकेशन से वो अपनी ट्रेनिंग, विकेटकीपिंग और बैटिंग करता रहा।

उसने वेट किया और अपने प्लान को एक्जीक्यूट किया। मुश्किल हालात में बैटिंग की और टीम को निकाला। यही एक सीनियर प्लेयर की निशानी होती है कि मुश्किल समय में वो आपको बेहतरीन पारी खेल कर दे। ड्रीम कमबैक था उनके लिए।

आज से शुरू हो रही है वनडे सीरीज

गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज 9 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जा रहा है। पहले वनडे मैच को जीतकर मेजबान पाकिस्तान कीवी टीम पर 1-0 की बढ़त लेना चाहेगी।

close whatsapp