PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने अपने चयन को सही साबित किया: शाहिद अफरीदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs NZ: सरफराज अहमद ने अपने चयन को सही साबित किया: शाहिद अफरीदी

सरफराज अहमद ने 153 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 85 रन की बहुमूल्य है पारी खेली।

Sarfaraz Ahmed and Shahid Afridi (Pic Source-Twitter)
Sarfaraz Ahmed and Shahid Afridi (Pic Source-Twitter)

इस समय कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खराब शुरुआत होने के बावजूद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया। टीम की ओर से बाबर आजम और सरफराज अहमद ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किलों से निकाला।

बता दें, पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 48 रन पर गंवा दिए थे। साउद शकील भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर आउट हो गए। 110 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने पांचवें विकेट के लिए 196 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

जहां एक तरफ बाबर आजम ने पहली पारी में 280 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 161 रन बनाए वहीं सरफराज अहमद ने 153 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 85 रन की बहुमूल्य है पारी खेली। बता दें, सरफराज अहमद को पहले मैच में मोहम्मद रिजवान की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया था।

शाहिद अफरीदी जिनको हाल ही में पाकिस्तान टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है उन्होंने सरफराज अहमद की पारी की जमकर प्रशंसा की और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने चयन को सही साबित किया।

सरफराज अहमद को लेकर शाहिद अफरीदी ने कही यह बात

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज अहमद के बारे में बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया कि, ‘ पाकिस्तान के प्रदर्शन से आज काफी खुशी हुई। जल्दी विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने जबरदस्त वापसी की। बाबर आजम ने एक और शानदार पारी खेली वहीं सरफराज अहमद ने अपने चयन को सही साबित किया। उन्होंने महत्वपूर्ण समय में बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को मुसीबतों से बाहर निकाला।’

बता दें, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 438 रन बनाए हैं। आगा सलमान ने भी 155 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। बता दें, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज को वो अपने नाम करना जरूर जाएंगे।

close whatsapp