पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

पाकिस्तान की नजर इस मैच में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी।

Babar Azam & Kyle Coetzer (Photo Source: Getty Images)
Babar Azam & Kyle Coetzer (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की अहमियत अधिक नहीं है। लेकिन इसके अलावा पाक टीम इस मैच में जीत हासिल करते हुए अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। अभी तक पाकिस्तान की टीम ने खेले 4 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। जिसके चलते वह सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह को आसानी के साथ पक्का कर चुके हैं।

वहीं दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें पिछले चारों मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम को सिर्फ 8 विकेट से हार का सामना नहीं करना पड़ा बल्कि 81 गेंद शेष रहते ही यह मैच समाप्त हो गया था।

मैच जानकारी

सुपर-12, ग्रुप-2, मैच-41 – पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड

स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

दिन और समय – 7 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

शारजाह के मैदान में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी शाम के समय काफी आसान दिख रही है। जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश

पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी प्लेइंग इलेवन में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है। वहीं टीम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाज भी अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं।

संभावित एकादश – मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड की टीम को लेकर बात की जाए तो वह भारत के खिलाफ मैच में खेलने वाली उसी प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैच में खेलने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि बल्लेबाजी में कप्तान काइल कोएत्जर और रिची बेरिंग्टन को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी।

संभावित एकादश – जॉर्ज मुंसी, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास (विकेटकीपर), रिची बेरिंग्टन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, साफयान शरीफ, अलस्दीर ईवांस, ब्रैड व्हील।

संभावित Dream11 टीम

मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), जॉर्ज मुंसी, मोहम्मद हफीज, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, शादाब खान, ब्रैड व्हील, शाहीन अफरीदी (उपकप्तान), हसन अली।

close whatsapp