PAK vs WI: आखिर क्यों 33 लगातार टेस्ट खेलने के बाद जोशुआ डी सिल्वा को पहले मैच से किया गया ड्रॉप? - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs WI: आखिर क्यों 33 लगातार टेस्ट खेलने के बाद जोशुआ डी सिल्वा को पहले मैच से किया गया ड्रॉप?

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Joshua De Silva (Pic Source-X)
Joshua De Silva (Pic Source-X)

इस समय पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने मुकाबल से पहले अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी।

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग XI से जोशुआ डी सिल्वा को बाहर कर दिया है। जोशुआ डी सिल्वा टीम के उपकप्तान हैं। उनकी जगह युवा खिलाड़ी आमिर जुगनू अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। जोशुआ डी सिल्वा की बात की जाए, तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी।

हालांकि, बाद में शानदार खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 82* रन और 49 रन बनाए थे। लेकिन पिछली 9 पारियों में जोशुआ डी सिल्वा ने 11.5 की औसत से सिर्फ 92 रन ही बनाए।

पिछले सीजन जोशुआ डी सिल्वा का औसत 22.25 था। 2024 में शानदार खिलाड़ी ने 18 पारी में 356 रन बनाए थे। आमिर जुगनू की बात की जाए तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में शतक जड़ा था। आमिर जुगनू वनडे में पहले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था।

उनका फर्स्ट क्लास में भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। युवा खिलाड़ी ने 35 मैचों में 34 से अधिक की औसत से 1909 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट में भी आमिर जुगनू अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। बता दें कि, 2006 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है।

पहले टेस्ट के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

पाकिस्तान:

शान मसूद (कप्तान), मोहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कमरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आग़ा, साजिद खान, नॉमान अली, खुर्रम शाहज़ाद, अबरार अहमद।

वेस्टइंडीज:

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुईस, कीसी कार्टी, कवेम होज, एलेक एथनाज़े, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इम्लाच, केविन सिंक्लेयर, गुडकेश मोती, जोमेल वार्रिकन, अमीर जंगू, जेडन सील्स।

close whatsapp