आयरिश विकेटकीपर मैरी वाल्ड्रॉन ने अनोखा हेलमेट पहन लूटी सुर्खियां; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरिश विकेटकीपर मैरी वाल्ड्रॉन ने अनोखा हेलमेट पहन लूटी सुर्खियां; देखिए वीडियो

पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को पांच विकेट से मात देकर घरेलू सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

Mary Waldron (Image Source: Twitter)
Mary Waldron (Image Source: Twitter)

क्रिकेट के खेल में अक्सर खिलाड़ी अपने अनोखे पहनावे जैसे फेस शील्ड के कारण सुर्खियां बटोरते हैं, और ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 9 नवंबर को खेले गए वनडे मैच के दौरान देखने को मिला, जब एक महिला क्रिकेटर ने अपने हेलमेट से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा।

हमने गेंदबाजों को खुद को बचाने के लिए फेस शील्ड पहनते हुए अक्सर देखा है, लेकिन आयरलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रॉन ने पाकिस्तान के खिलाफ जो हेलमेट पहना, वह बिल्कुल अलग और अनोखा था, जो शायद ही पहले कभी क्रिकेट मैचों में देखा गया हो।

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 9 नवंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में मैरी वाल्ड्रॉन ने विकेटकीपिंग करते हुए बहुत ही अलग प्रकार का हेलमेट पहना हुआ था, जिसने सभी का ध्यान खिंचा, क्योंकि क्रिकेट के खेल में विकेटकीपरों का एक अलग तरह का विकल्प चुनना दुर्लभ बात है।

यह हेलमेट कुछ हद तक रग्बी में खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हेलमेट से मिलता जुलता है, लेकिन मैरी वाल्ड्रॉन ने जो हेलमेट पहना था, वह क्रिकेटिंग हेलमेट से बिल्कुल अलग था। इससे पहले भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग करते हुए अलग तरह का हेलमेट पहनकर सुर्खियां बटोरी थी।

आपको बता दें, 37-वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने बेसबॉल और अमेरिकी फुटबॉल खेलों के दौरान पहने जाने वाले हेलमेट के समान हेलमेट पहना था, जो न तो गोलाकार था और ना ही इसका कोई केंद्र उभार था।

यहां देखिए मैरी वाल्ड्रॉन का अनोखा हेलमेट –

अगर मैच की बात करे तो, पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को पांच विकेट से मात देकर घरेलू सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस मैच में गुलाम फातिमा ने पांच विकेट लिए जबकि सदाफ शम्स ने 72 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। अब दोनों टीमों के बीच 12 नवंबर से तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।

close whatsapp