U-19 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Advertisement

Afghanistan are into the #U19CWC semi-finals! (Photo Source: Twitter)

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में गुरुवार को दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया जबकि दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। दोनों ही मुकाबले में कठीन टीम को उलटफेर का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया जबकि दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया।

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

अली जरयाब आसिफ के नाबाद 74 रन के शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से करारी मात दी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के मुकसान पर 189 रन बनाए। जिसके जवाब में 47.5 ओवर में ही 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वांडिले मकवेतु (60) और जेसन नीमांड (36) ने रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए मुहम्मद मूसा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 115 रन पर अपने 5  विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, जरयाब ने पारी को संभाले रखा और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी मौजूदगी का शानदार नमूना पेश किया। टॉस जीतकर इस क्वार्टरफाइनल में अफगानिस्तान ने बल्लेबाज़ी चुनी, जहां उसके बल्लेबाजों ने टुकड़ों में ही सही लेकिन बढ़िया योगदान दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 69, इब्राहिम ज़दरान ने 68, बाहिर शाह ने 67 नाबाद और अजमतुल्लाह ओमार्जई ने तेज तर्रार 23 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड ने 309 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बाकी का काम अफगानी गेंदबाजों मुजीब ज़दरान ने 14 रन देकर 4 विकेट और जादुई स्पिनर कैस अहमद ने 33 रन देकर 4 विकेट लेकर कर दिया। इस तरह अफगानिस्तान ने कीवियों को बुरी तरह से हराया।

Advertisement