पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज का किया ऐलान

(Photo Source: Getty Images)
(Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक जिन्होंने 1999 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अभी तक वह लिमिटेड ओवरों में काफी अच्छा खेल दिखा रहे है. लगभग 2 दशकों तक उन्होंने पाकिस्तान टीम की अनुभवी बल्लेबाजी क्रम की ज़िम्मेदारी निभायी है. साल 2015 में शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया.

अचानक से पांच साल के बाद शोएब मलिक ने एकबार फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की वह शानदार अर्धशतक के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में. इस साला मई में मलिक ने अगले साल होने वाले विश्वकप के बाद अपने सन्यास की तरफ इशारा किया था.

अब आ रही खबर के अनुसार शोएब मलिक आखिरी बार वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाएँगे साथ उन्होंने यह भी आशा जताई है कि वह फिटनेस का साथ मिलने पर टी-20 क्रिकेट में खेलते रहेंगे. अपने बयान में मलिक ने कहा कि “2019 का विश्वकप मैंने सोचा था उसके बाद सन्यास लूँगा लेकिन अब मैं यदि अपनी फिटनेस को कायम रख सका तो 2020 तक टी-20 खेलूँगा.” मलिक ने ये सारी बातें पाक पैशन से कही थी.

कुछ ऐसा रहा था करियर

मलिक ने अभी तक 35 टेस्ट, 261 वनडे मैच और 98 टी-20 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 1898 रन टेस्ट में, 6975 रन वनडे मैच में और 1989 रन टी-20 में बनायें है. शोएब मलिक के नाम पर 12 अंतर्राष्ट्रीय शतक और 56 अर्धशतक लगायें है. पाकिस्तान की टीम अगले महीने जिम्बाब्वे में होने वाली वनडे सीरीज और त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का हिस्सा है.

36 साल के मलिक पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस टीम की कप्तानी करते थे. उनकी टीम इस सीजन में आखिरी पायदान पर रही थी लेकिन मलिक ने 10 मैच खेलकर 224 रन बनायें ते वह भी 37.33 के औसत से यही नहीं कैरिबियन लीग के पहले पांच सीजन बारबाडोस ट्राइडेंटस के लिए खेलने के बाद अब गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेल रहे है.

close whatsapp