टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान

इन 15 खिलाड़ियों के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी पाक टीम।

Advertisement

Pakistan Team (Photo by Stu Forster-ICC/ICC via Getty Images)

इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस कड़ी में पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जहां इस टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, वहीं दूसरी ओर टीम ने इस बार बड़े टूर्नामेंट के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। दूसरी ओर, टीम की कमान बाबर आजम को ही दी गई है।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम

*वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नामों का हुआ है ऐलान।
*15 के अलावा और 3 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर रहेंगे टीम के साथ।
*17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने जा रहा है टी-20 वर्ल्ड कप।

ये हैं वो 15 खिलाड़ी

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, सोहैब मकसूद।

कौन हैं वो 3 रिजर्व खिलाड़ी जो पाकिस्तान टीम के साथ होंगे

*शाहनवाज धानी 
*उस्मान कादिर
*फखर जमान

पाकिस्तान टीम से प्रमुख खिलाड़ी गायब

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ये टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज है, लेकिन टीम से कई बड़े नाम भी गायब हैं। अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक और पाकिस्तान टीम को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जितवाने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का नाम इस टीम में नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान टीम का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं था और कोच बदलने काम भी तेज हो चुका है।

कब होगा पाकिस्तान टीम का टी-20 वर्ल्ड कप में पहला मैच?

*कोरोना के चलते इस साल भारत की जगह यूएई और ओमान में ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
*जिसकी शुरुआत आईपीएल के ठीक बाद यानी 17 अक्टूबर से होगी।
*वहीं पाक टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को इंडिया से खेलेगी।

Advertisement