इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद हुई दिग्गज खिलाड़ी की वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद हुई दिग्गज खिलाड़ी की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 1 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज।

Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Pakistan Cricket Team (Image Credit- PCB/Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाने वाली पाकिस्तान, अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है और इस सीरीज की शुरुआत एक दिसंबर से होगी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आज इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में तीन साल बाद अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज और पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद वापसी करने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि सरफराज ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

शाहीन अफरीदी के बिना ही सीरीज खेलेगी पाक टीम

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पाकिस्तान की तरफ से तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। गौरतलब है कि वह टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में एक कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए थे। साथ ही वह अब नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर में रिहैब से गुजर रहे हैं इस वजह से वह इस टेस्ट सीरीज से दूर रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ वर्तमान क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम को पाक टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी शान मसूद, अजहर अली और इमाम उल हक भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

तो वहीं टेस्ट स्पेशलिस्ट और अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम को जगह नहीं मिली है। बता दें कि इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी, दूसरा मुकाबला मुल्तान और तीसरा मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हैरिस रऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद

close whatsapp