न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए हुआ पाक टीम का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस तेज गेंदबाज की वापसी

18 अप्रैल से शुरू होगी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज।

Advertisement

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान 18 अप्रैल से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए कीवी टीम का सामना करने के लिए तैयार है। बता दें कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने करीब चार साल बाद नेशनल टीम में वापसी की है। उन्होंने आखिरी बार राष्ट्रीय टीम के लिए अगस्त 2020 में खेला था।

Advertisement
Advertisement

आमिर ने हाल ही में अपना संन्यास वापस लिया है। वहीं, इमाद वसीम, जिन्होंने काफी समय के बाद खुद को एक बार फिर टीम के लिए उपलब्ध कराया था, उनको भी टीम में जगह मिली है। साथ ही में इरफान खान और उस्मान खान ने सीरीज के लिए पहली बार कॉल-अप अर्जित किया है। उस्मान ने हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में मुल्तान सुल्तांस के लिए दो शतक और दो अर्धशतक लगाए थे।

टीम का सेलेक्शन करने के बाद वहाब रियाज ने दिया बड़ा बयान

चयन समिति के सदस्य और सीनियर टीम मैनेजर वहाब रियाज ने पीसीबी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा कि, “इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को शामिल करने का निर्णय, चयन के लिए उनकी उपलब्धता और हारिस रऊफ की चोट और मोहम्मद नवाज की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लिया गया था। आमिर और इमाद दोनों के पास मैच जीतने की क्षमता है, और हमें विश्वास है कि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

पाकिस्तान का स्क्वॉड न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, जमान खान।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा

Advertisement