भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

पहली जीत की तलाश में उतरेगी पाकिस्तान की टीम

Advertisement

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

कल यानी की 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर हर कोई तैयार है। इस बीच पाकिस्तान की टीम ने कल के इस महा-मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जो भारत के खिलाफ अपनी हार के रिकॉर्ड को सही करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। चलिए डालते हैं उन खिलाड़ियों के नामों पर नजर।

Advertisement
Advertisement

ये हैं वो पाकिस्तान टीम के 12 खिलाड़ियों के नाम

*बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान ही करेंगे टीम के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग।
*हसन अली और शाहीन अफरीदी के हाथ में होगी तेज गेंदबाजी की कमान।
*स्पिन गेंदबाजी में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है पाक टीम।
*अनुभवी शोएब मलिक का नाम भी है 12 खिलाड़ियों की सूची में।

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हैदर अली।

भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी पाक टीम

आज से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है, वहीं पाकिस्तान कल अपना पहला मुकाबला भारत के साथ खेलेगा, जहां पाक अपना पुराना रिकॉर्ड सही करना चाहेगी। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मैच हुए हैं और पाकिस्तान को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी अपनी टीम की जीत का दावा ठोक चुके हैं और भारतीय टीम को दबाव में बता चके हैं।

*टी-20 वर्ल्ड कप में साल 2016 में भारत-पाक हुए थे आमने-सामने।
*भारत में हुए इस वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने दी थी पाकिस्तान को मात।
*फिर साल 2019 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भी भारत से हारा था पाकिस्तान।
*आखिरी आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली थी पाक को भारत के खिलाफ जीत।

Advertisement