क्या पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने से डर गए हैं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर?

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है।

Advertisement

Jos Buttler (Image Source: Getty Images)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान टीम की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनके तेज गेंदबाज सच में काफी कमाल के हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, जहां एक तरफ पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी वहीं दूसरी ओर दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। इंग्लैंड कप्तान की माने तो पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ सच में कमाल के गेंदबाज है और इनके खिलाफ बड़े शॉट्स मारना इतना आसान नहीं है।

जोस बटलर ने MCG में कहा कि, ‘पाकिस्तान कमाल की टीम है और उनका लंबा इतिहास रहा है कि उन्होंने हमेशा क्वालिटी तेज गेंदबाजों को पैदा किया है। 13 नवंबर को हम जिस टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं वो काफी बेहतरीन टीम है। उनके कई ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है और इस समय भी उनके पास कई बेहतरीन गेंदबाज हैं जिसकी वजह से उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

जोस बटलर ने अपने बचपन के सपने के बारे में खुलासा किया

जबसे जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी संभाली है तब से टीम ने हर प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है। बता दें, लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कप्तान जोस बटलर है और टेस्ट के बेन स्टोक्स। बटलर ने इसी के साथ अपने बचपन के सपने का खुलासा किया।

इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि, ‘जब आप छोटे होते हैं तो आपके कुछ ना कुछ सपने जरूर होते हैं। आप लोग अपने गार्डन में खेल रहे होते हैं और ऐसा सपना देख रहे होते हैं कि आपने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है। मेरा भी यही सपना था। मैं बस यही चाहता हूं कि इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप हम लोग अपने नाम करें।’

Advertisement